Sunday, July 26, 2020

♛ Sad Haryanvi ♛

लापता होकर निकले थे...
Mohabat में तेरी...
हमें क्या पता था मशहूर हो जाएंगे।।

अपनों के बीच अब...
अनजान से रहने लगे हम।।

क्या तुम मेरे चेहरे पर हंसी ला सकती हों...
क्या तुम मेरे लिए मेरे "गांव "आ सकती हों... ।।

रिश्ते निभाने आने चाहिए ...
धागे तो पेड़ पर भी बंधे होते हैं ।।

मनै तो प्यार भी अर यार भी 
दोनों खो राखे  है ।।

शब्द तो भूल गए आपके .....
मगर लहजे अब भी याद है ।।

ज्यादा 'अच्छा ' होना भी ....
अच्छा नी होता जनाब ।।

अधूरी जिंदगी में
पूरे बर्बाद हो लिए ।।

मुझे ख़ामोश रहना है 
तुझे एहसास होने तक ।।

पवित्रता सिर्फ नफरत में है ...
प्यार में लोग कपड़े उतार देते हैं ।।

Sabko accha samjh lena ...
Yahi sabse buri aadat hai mujme ..।।

हर बार रिश्ते ही नहीं टूटते जनाब रिश्ता 
गैल माणस भी टूट जाया करै ..!!

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home